• 1. 
    लेखक का बचपन में किससे अधिक जुड़ाव था ?

  • अपनी माता से
  • अपने पिता से
  • अपने भाई से
  • अपने चाचा से
  • 2. 
    लेखक बचपन में अपने पिता जी के साथ कौन-सा खेल खेलता था ?

  • कबड्डी
  • क्रिकेट
  • खो-खो
  • कुश्ती ।
  • 3. 
    भोलेनाथ को कौन-सी शरारत महँगी पड़ी?

  • चूहों के बिल में पानी डालना
  • गुल्ली-डंडा खेलना
  • दोस्तों के साथ स्कूल बंक करना
  • बारातियों को चिढ़ाना
  • 4. 
    चूहों के बिल में पानी डालने से बिल से क्या निकला ?

  • चूहा
  • छडूंदर
  • नेवला
  • साँप
  • 5. 
    साँप से डरकर भोलानाथ ने कहाँ शरण ली ?

  • पिता जी के पास
  • माता के अँचल में
  • मित्र के घर
  • विद्यालय में
  • 6. 
    विपदा के समय बालक माता के पास ही क्यों शरण लेता है ?

  • माता सहनशील होती है
  • माता बच्चे की अधिक सहायता करती है
  • माता का अँचल प्यार और शांति देने वाला होता है
  • माता बच्चे को गलती पर नहीं डाँटती
  • 7. 
    'माता के अँचल' उपन्यास में कब का घटनाक्रम अंकित है ?

  • उन्नीस सौ तीस के दशक का
  • उन्नीस सौ चालीस के दशक का
  • उन्नीस सौ पचास के दशक का
  • उन्नीस सौ बीस के दशक का
  • 8. 
    लेखक को उनके पिता क्या कहकर पुकारते थे ?

  • भोलानाथ
  • तारकेश्वरनाथ
  • शिवपूजन
  • हरिनंदन
  • 9. 
    लेखक का असल का नाम क्या था ?

  • शिवपूजन सहाय
  • तारकेश्वरनाथ
  • रामनाथ
  • भोलानाथ
  • 10. 
    अमोला किसे कहते हैं ?

  • आम का उगता हुआ पौधा
  • आँवला
  • अनान का पेड़
  • एक प्रकार की सब्जी
Report Question
warning
access_time
  Time