• 1. 
    'जार्ज पंचम की नाक' में किस पर व्यंग्य किया गया है?

  • रानी एलिजाबेथ पर
  • सरकारी तंत्र पर
  • रानी के दर्जी पर
  • भारतीयों की मेहमान नवाजी पर
  • 2. 
    'जार्ज पंचम की नाक' व्यंग्य में किस विदेशी के भारत आने की चर्चा हो रही है ?

  • जार्ज डब्ल्यू बुश
  • जार्ज पंचम
  • रानी एलिजाबेथ
  • राजकुमारी डायना
  • 3. 
    किस चीज को लेकर दिल्ली में तहलका मचा था ?

  • जार्ज पंचम की नाक को लेकर
  • एलिजाबेथ के कुत्ते को लेकर
  • एलिजाबेथ के सूट को लेकर
  • इनमें से कोई नहीं
  • 4. 
    अंत में मूर्तिकार ने नाक के लिए क्या सुझाव दिया ?

  • किसी भारतीय नेता की नाक लगा दी जाए
  • जिंदा नाक लगा दी जाए
  • प्लास्टिक की नाक बनवाकर लगा दी जाए
  • पत्थर की नाक बनवा दी जाए
  • 5. 
    जार्ज पंचम की नाक को लेकर सरकारी तंत्र की बदहवासी उनकी किस मानसिकता को दर्शाती है ?

  • उनके स्वाभिमान को
  • आज़ादी की मानसिकता
  • गुलामी की मानसिकता
  • विदेश जाने के लिए जुगाड़ की मानसिकता
  • 6. 
    रानी एलिजाबेथ के दर्जी की परेशानी का क्या कारण था ?

  • उसे रानी के योग्य अच्छा कपड़ा नहीं मिल रहा था
  • वह समझ नहीं पा रहा था कि रानी कौन-सा सूट कब पहने
  • इंग्लैंड के मौसम और भारत के मौसम में काफी अंतर था
  • इनमें से कोई नहीं
  • 7. 
    'इंग्लैंड के अखबारों की कतरनें हिन्दुस्तानी अखबार में अगले दिन चिपकी नज़र आती थीं' आशय स्पष्ट कीजिए ?

  • भारतीय उस समय दूसरे अखबारों की कतरनों से अखबार तैयार करते थे ।
  • भारतीय अखबार खबरें चुराकर छापते थे
  • जो खबर इंग्लैंड के अखबार में छपती थी अगले दिन वह खबर भारतीय अखबारों में छप जाती थी
  • एलिजाबेथ ने अखबार वालों को प्रचार करने के लिए कहा था
  • 8. 
    नाक किसका द्योतक होती है ?

  • मान-सम्मान या प्रतिष्ठा का
  • गुलामी की
  • गुलामी की मानसिकता की
  • गुस्से की
  • 9. 
    नई दिल्ली में सब था ............. सिर्फ नाक नहीं थी।' कथन का आशय बताइए ?

  • नई दिल्ली में कोई विकास नहीं हो रहा था
  • नई दिल्ली में नेताओं ने सम्मान तक पर रखकर एलिजाबेथ की अगवानी की
  • नई दिल्ली में मूर्तियों की नाक गायब हो गई थी
  • भारत में सब सुविधाएँ थीं पर मान-सम्मान नहीं था
  • 10. 
    रानी के सूट पर कितना खर्चा आया था ?

  • करीब सौ पौंड
  • दो सौ पौंड
  • तीन सौ पौंड
  • चार सौ पौंड
Report Question
warning
access_time
  Time