• 1. 
    स्कूल की पिटाई का डर भुलाने के लिए लेखक किसके बारे में सोचा करता था ?

  • पिता जी के बारे में
  • नानी के घर के बारे में
  • ओमा और बहादुर लड़को के बारे में जो स्कूल की पिटाई को स्कूल का काम करने से ज्यादा अच्छा मानते थे
  • कोई नहीं
  • 2. 
    फ़ौज में भर्ती करने के लिए अफसरों के साथ नौटंकी वाले क्यों आते थे ?

  • नौटंकी करने
  • फ़ौज के सुख, आराम और बहादुरी को दिखने के लिए
  • कोई नहीं
  • बहादुरी को दिखने के लिए
  • 3. 
    उन दिनों बच्चों का अपने अभिभावकों के साथ कैसा संबंध था ?

  • अभिभावक बच्चो के काम में रूचि नहीं रखते थे
  • बच्चो को अपना अधिकार समझते थे
  • शाबाशी भी नहीं देते थे
  • सभी
  • 4. 
    लेखक गर्मियों की छुट्टियां कैसे व्यतीत करता था ?

  • नानी के घर जाकर
  • मौज मस्ती करते हुए
  • दोनों
  • कोई नहीं
  • 5. 
    आज का बचपन पुराने समय के बचपन से कैसे भिन्न है ?

  • बच्चो के पास खुला समय नहीं है
  • बच्चे भोले होते थे
  • बच्चे माता पिता का कहना मानते थे
  • बच्चो के पास खुला समय नहीं है
  • 6. 
    लेखक को बचपन में स्कूल जाते हुए किन चीजों की महक आज भी याद है ?

  • नीम के पत्तो की
  • फूलो की तेज गंद
  • दोनों
  • कोई नहीं
  • 7. 
    बच्चे "रेल बम्बा" किसको कहते थे ?

  • अपने नेता ओमा के सर की टक्कर को
  • रेल की सीटी को
  • रेल इंजन को
  • कोई नहीं
  • 8. 
    सपनो के से दिन पाठ पाठक को कैसा अनुभव करवाता है ?

  • लेखक ने हमारे बचपन की बात लिख दी
  • अच्छा
  • बुरा
  • कोई नहीं
  • 9. 
    हैडमास्टर साहिब का विद्यार्थियो के साथ कैसा व्यवहार था ?

  • कड़क
  • कठोर बहुत ही मृदुल था ,
  • वे बच्चों को बिलकुल डांटते नहीं थे
  • कोई नहीं
  • 10. 
    लेखक के समय में अभिभावक बच्चो को स्कूल भेजने में दिलचस्पी क्यों नहीं लेते थे ?

  • बच्चो को अपने साथ काम में लगा लेते थे
  • उनको लगता था इन्होने कौन सा है तहसीलदार बनना है
  • दोनों
  • कोई नहीं
Report Question
warning
access_time
  Time