• 1. 
    मीरा की भक्ति किस तरह की है ?

  • दैन्य और मदुर भाव
  • प्रेम भाव
  • कठोर भाव
  • उदार भाव
  • 2. 
    मीरा की शादी किस से हुई ?

  • मेवाड़ के महाराणा सांगा के कुंवर भोजराज से
  • मेवाड़ के सेनापति से
  • मेवाड़ के प्रजापति से
  • किसे से नहीं
  • 3. 
    मीरा की शादी किस आयु में हुई ?

  • १२ वर्ष की आयु में
  • ११ वर्ष की आयु में
  • १३ वर्ष की आयु में
  • १7 वर्ष की आयु मे
  • 4. 
    मीरा बाई का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

  • जोधपुर के चोकड़ी में १५०३ में
  • जयपुर में १५०४ में
  • सीतापुर में १५०५ में
  • जोधपुर
  • 5. 
    मीरा वृन्दावन में क्यों जा बसी थी ?

  • कृष्ण के लिए
  • रास लीला देखने के लिए
  • पारिवारिक संतापों से मुक्ति पाने के लिए
  • कोई नहीं
  • 6. 
    "तीनूं बाताँ सरसी' का आशय स्पष्ट कीजिए।

  • मीरा भक्ति के तीनों रूपों (दर्शन, स्मरण, समर्पण) का सुख प्राप्त करेंगी
  • मीरा श्रीकृष्ण से तीन बातें करेंगी
  • मीरा तीन वचन पूरे करेंगी
  • मीरा श्रीकृष्ण से तीन बार मुलाकात करेंगी
  • 7. 
    'स्याम म्हाने चाकर राखो जी' का अर्थ है

  • हमने श्याम को नौकर रख लिया है
  • हे श्याम! मुझे दासी बना लो
  • हे श्याम! हमारे यहाँ नौकरी कर लो
  • इनमें से कोई नहीं।
  • 8. 
    'सुमरण पास्यूँ खरची' का क्या तात्पर्य है?

  • जेब खर्च के रूप में प्रभु-स्मरण का उपहार पाऊँगी
  • जेब खर्च के लिए बहुत रुपए मिलेंगे
  • याद करने से ही पैसे प्राप्त हो जाएंगे
  • इनमें से कोई नहीं
  • 9. 
    मीरा का हृदय क्यों अधीर है?

  • मीरा ने कोई गलत काम किया है
  • मीरा का हृदय श्रीकृष्ण से मिलने के लिए अधीर है
  • मीरा का हृदय यमुना तट पर जाने के लिए अधीर है
  • क्योंकि आधी रात बीत गई है इसलिए मीरा का हृदय अधीर है
  • 10. 
    'ऊँचा-ऊँचा महल बणावं बिच-बिच राखू बारी' से क्या तात्पर्य है?

  • श्रीकृष्ण के ऊँचे-ऊँचे महल के बीच में खड़े होने की बारी मेरी है
  • श्रीकृष्ण ऊँचे महलों में मुझे रखेंगे
  • मीरा श्रीकृष्ण के ऊँचे महल के बीच फुलवारी बनाएगी
  • उपर्युक्त सभी
Report Question
warning
access_time
  Time