• 1. 
    मनुष्य की पोशाकें क्या कार्य करती हैं?

  • उनको प्रतिष्ठित बनाती हैं
  • उनको विभिन्न श्रेणियों में बाँट देती हैं
  • भेदभाव को कम करती हैं
  • भाई-चारे को बढ़ाती हैं
  • 2. 
    हमारे बंद दरवाजों को कौन खोलता है?

  • दरबान
  • हमारी आवश्यकताएँ
  • हमारी पोशाक
  • हमारी आर्थिक स्थिति
  • 3. 
    पोशाक हमारे लिए बंधन कब बन जाती है?

  • जब हम अपने से निचली श्रेणियों की अनुभूति को समझना चाहते हैं
  • जब हम दूसरों से आगे बढ़ना चाहते हैं
  • जब हम किसी समारोह में जाते हैं
  • जब हम विद्यालय में पढ़ने जाते हैं
  • 4. 
    पोशाक की तुलना किससे की गई है?

  • धन से
  • अहंकार से
  • कटी पतंग से
  • बंद दरवाजे से
  • 5. 
    निम्न में से कौन-सा शब्द 'वायु' का पर्याय नहीं है?

  • पवन
  • समीर
  • पावन
  • हवा
Report Question
warning
access_time
  Time