• 1. 
    लेखक को अतिथि को देखकर अंतरिक्ष यात्री की याद क्यों आ गई?

  • अतिथि भी एक अंतरिक्ष यात्री था
  • अंतरिक्ष यात्री लाखों मील का सफर करके भी इतने दिन अंतरिक्ष में नहीं ठहरता जितना अतिथि उनके घर में ठहर रहा था
  • अतिथि अंतरिक्ष में जाने की बातें करता था
  • लेखक उनको अंतरिक्ष के किस्से सुनाना चाहता था।
  • 2. 
    लेखक का बटुआ अंदर ही अंदर क्यों काँपने लगा?

  • लेखक के बटुए में वाइब्रेशन हो रही थी
  • लेखक के हाथ काँपने के कारण
  • लेखक का बजट गड़बड़ा गया था।
  • इनमें से कोई नहीं।
  • 3. 
    लेखक ने धोबी की जगह लांडी में कपड़े क्यों दिए?

  • अतिथि के कपड़े बहुत महँगे थे
  • लांड्री लेखक के घर की थी
  • अतिथि लांड्री के धुले कपड़े ही पहनता था
  • लेखक चाहता था कि अतिथि जल्दी चला जाए क्योंकि धोबी कपड़े धोकर देने में कई दिन लगाता है।
  • 4. 
    अतिथि को देवता कहा जाता है, पर देवता की क्या विशेषता होती है?

  • देवता अतिथिवत् रहता है
  • देवता घर में ही ठहर जाता है
  • देवता दर्शन देकर चला जाता है
  • देवता किसी के घर नहीं आता।
  • 5. 
    अतिथि का देवत्व कब तक सुरक्षित रह सकता है?

  • अतिथि के अधिक दिन ठहरने पर
  • अतिथि यदि अधिक समय तक किसी के घर न रुके
  • यदि अतिथि भेंट लेकर आए
  • यदि अतिथि पेंइंग गेस्ट की तरह रहे। व्याख्या सहित हल
  • 6. 
    शरद जोशी का जन्म कब और कहाँ हआ?

  • सन् 1932 में जबलपुर में
  • सन् 1931 में कटनी में
  • 21 मई सन् 1931 को उज्जैन में
  • 25 मई सन् 1931 को भोपाल में।
  • 7. 
    शरद जोशी को हिंदी साहित्य में किस रूप में जाना जाता है?

  • एक व्यंग्यकार के रूप में
  • एक कहानीकार के रूप में
  • एक निबंधकार के रूप में
  • एक उपन्यासकार के रूप में
  • 8. 
    'तुम कब जाओगे अतिथि' पाठ में लेखक ने कैसे लोगों पर व्यंग्य किया है?

  • राजनेताओं पर
  • फिल्म निर्माताओं पर
  • ऐसे अतिथियों पर जो आकर जाने का नाम नहीं लेते
  • शिक्षा व्यवस्था पर।
  • 9. 
    अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर में रह रहा है?

  • पाँच दिनों से
  • चार दिनों से
  • तीन दिनों से
  • छह दिनों से।
  • 10. 
    लेखक अतिथि को देखकर तारीखें क्यों बदल रहा था?

  • लेखक का तारीख बदलने का निश्चित नियम था
  • वह अतिथि को तारीख बदलने वाला कैलेंडर दिखाना चाहता था
  • वह अतिथि को अपने कार्यक्रम के बारे में बताना चाहता था
  • वह अतिथि को यह बताना चाहता था कि उन्हें लेखक के घर आए कितने दिन हो गए।
Report Question
warning
access_time
  Time