• 1. 
    टुन्नू ने कजरी दंगल में किसकी ओर से भाग लिया?

  • खोजवां बाजार वालों की
  • पलटन बाजार वालो की ओर से
  • लालबाग वालों की ओर से
  • बजरहीड़ा वालों की ओर से
  • 2. 
    दुक्कड़ किसे कहते है?

  • शहनाई के साथ बजाए जाने वाले तबले जैसे बाजे को
  • रामढोल को
  • मोर बीन को
  • तम्बूरे को
  • 3. 
    दुलारी ने टुन्नू से मिली साड़ी को सब कपड़ो से नीचे दबाकर क्यों रखा?

  • वह उस साड़ी को किसी को दिखाना नहीं चाहती थी
  • वह उसे सहेजकर रखना चाहती थी।
  • वह उसकी दी साड़ी से नफरत करती थी
  • वह उसको वापस करना चाहती थी
  • 4. 
    टुन्नू के प्रति दुलारी का उपेक्षा भाव कैसा था ?

  • स्वाभाविक
  • उम्र के अनुसार
  • कृत्रिम
  • कटूता भरा
  • 5. 
    दुलारी किस सत्यता का सामना नहीं करना चाहती थी ?

  • कि उसके मन में टुन्नू के प्रति प्यार है
  • कि टुन्नू उसको चाहता था
  • कि टुन्नू उससे अच्छा गायक है
  • कि टुन्नू एक होनहार युवक है
  • 6. 
    दुलारी ने कहाँ की बुनी हुई साड़ियाँ विदेशी कपड़ो की होली जलाने के लिए दी?

  • बनारस को
  • लंका की
  • मैं इंडियन हूँ
  • मैनचेस्टर तथा लंका शायर की
  • 7. 
    दुलारी द्वारा धोतियाँ नीचे डालने पर अली सगीर ने क्या किया ?

  • अली सगीर ने दुलारी की शिकायत अंग्रेज अफसर से की
  • अली सगीर ने दुलारी के घर का नंबर मन ही मन नोट कर लिया
  • अली सगीर ने दुलारी से ऐसा करने से मना किया
  • अली सगीर दुलारी को थाने-चलते के लिए कहने लगा
  • 8. 
    अली सगीर कौन था ?

  • दुलारी का चाहने वाला
  • एक ठेकेदार
  • खुफिया पुलिस का रिपोर्टर
  • पुलिस का अधिकारी कारणा
  • 9. 
    पुलिस वाले टुन्नू को कहाँ लेकर गए?

  • थाने में
  • अस्पताल में
  • टुन्नू के घर
  • टुन्नू मर गया था उन्होने उसे वरुणा नदी में प्रवाहित कर दिया
  • 10. 
    अली सगीर ने दुलारी का नंबर किस लिए नोट किया ?

  • ताकि वह उस पर कार्यवाही कर सके
  • उसे दुलरी के घर जाना था
  • वह दुलारी का नृत्य देखना चाहता था
  • दुलारी देश द्रोही थी
Report Question
warning
access_time
  Time